राजनीतिक

मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट का अनावरण।

देहरादून 13 अगस्त 2023,

देहरादून में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुच्चु पानी, में आयोजित ‘वीरों का नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट का अनावरण किया। उन्होंने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई एवं अमृत वाटिका के लिए वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ दिलाई गई एवं सेल्फी भी ली गई। मुख्यमंत्री ने सभी को अपनी सेल्फी ” merimaatimeradesh.gov.in ” पर अपलोड करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के प्रयासों से आज सेना न केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका सम्पूर्ण विश्व में फैल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सैनिकों एवं उनके परिवार को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उत्तराखण्ड राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान राशि में वृद्धि की गई है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश अनीता मंमर्गाइं, विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद थे।

देहरादून में आयोजित अन्य कार्यक्रम में विधायक खजान दास और महापौर सुनील उनियाल गामा ने ‘भारत रक्षा मंच देवभूमि उत्तराखंड’ के तत्वाधान में आयोजित तिरंगा यात्रा पखवाड़ा उत्सव में शिरकत की। इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा पद यात्रा की गई। कार्यक्रम में माँ भारती की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सपूतों को नमन किया गया ।

कार्यक्रम में मंडी समिति के चेयरमैन कुलदीप बुटोला , पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

Related posts

राज्यसभा सांसद की सीट के लिए डॉ कल्पना सैनी ने विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल किया।

Dharmpal Singh Rawat

महानगर भाजपा देहरादून की 15 जनवरी को बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: मानसून से हुई क्षति पर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा 1100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment