शिक्षा

साझेदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित होंगे: 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर।

दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने एनजीओ, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इस योजना के तहत, सैनिक स्कूल सोसाइटी ने देश भर के 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए)पर हस्ताक्षर किए हैं।

साझेदारी मोड के तहत नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए आवेदनों के आगे के मूल्यांकन के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस पहल से पिछले पैटर्न के तहत कार्यरत मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अलावा, सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में साझेदारी मोड के तहत कार्यरत नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, साझेदारी मोड तहत व 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के दृष्टिकोण के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य छात्रों को नराष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित बेहतर कैरियर के अवसर प्रदान करना है। यह निजी क्षेत्र को आज के युवाओं को कल के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित करके राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर भी प्रदान करता है। उपरोक्त 23 स्वीकृत नए सैनिक स्कूलों की राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-वार सूची https://sainikschool.ncog.gov.in/ पर देखी जा सकती है।

इच्छुक छात्रों और अभिभावकों को वेब पोर्टल पर जाने और इस अभिनव अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

 

 

Related posts

बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का आदेश हुआ जारी

Dharmpal Singh Rawat

विद्यार्थी जीवन अमूल्य है: विद्यार्थी अपना पूरा ध्यान शिक्षा ग्रहण करने पर दें: मुख्यमंत्री धामी।

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी: UKSSSC परीक्षाओं में सभी अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए करना होगा कार्य

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment