राज्य समाचार

सभी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों में भारतीय जनता पार्टी के सभापति निर्विरोध निर्वाचित।

देहरादून,

उत्तराखंड के केन्द्रीय दुग्ध समिति और दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों की प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों तथा सभापतियों का चुनाव संपन्न हो गए हैं। सभी दुग्ध संघों में भारतीय जनता पार्टी के सभापति ही निर्विरोध निर्वाचित हुए है। उत्तराखण्ड सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण देहरादून द्वारा आज विधिवत घोषणा की गई है।

भूमि सिंह दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, देहरादून निर्विरोध,  दीपा देवी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, पौडी (श्रीनगर) निर्विरोध ,  मंजू देवी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, चमोली निर्विरोध ,  प्रभा रावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, ऊधमसिंहनगर निर्विरोध,  पार्वती देवी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, चम्पावत,  भावना भट्ट दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, पिथौरागढ़ निर्विरोध,  गिरीश चन्द्र खोलिया दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, अल्मोड़ा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

निर्धारित कार्यकम के अनुसार 08 दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (ऊधमसिंहनगर, अल्मोडा, पिथौरागढ, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, पौडी व चमोली) में प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन 05 फरबरी को सम्पन्न हुआ। ऊधमसिंहनगर में प्रबन्ध कमेटी के 09 पदों के सापेक्ष 07 पदों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा 02 पदों पर चुनाव हुआ। अन्य 07 दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों में प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के सभी पदों का सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

06 फरवरी को सभी 08 दुग्ध संघों में सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न की गयी। उच्च न्यायालय द्वारा हरिद्वार दुग्ध संघ के निर्वाचन परिणाम की घोषणा पर रोक लगाये जाने के कारण प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों तथा सभापति के निर्वाचन के परिणाम की घोषणा नहीं की गयी। अन्य 07 दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों में सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा सभी निर्वाचित सभापति एवं प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों को बधाई दी गयी तथा दुग्ध उत्पादकों के हित में राज्य सरकार की समस्त योजनाओं को सभी दुग्ध उत्पादकों तक पहुंचाने की लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का आहवान किया गया। राज्य गठन के पश्चात् प्रथम बार ऐसा हुआ है, कि सभी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए है तथा सभी दुग्ध संघों में भारतीय जनता पार्टी के सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

 

Related posts

उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक संघ को डीबीएस कॉलेज इकाई ने दिया समर्थन।

Dharmpal Singh Rawat

पूर्व DGP अशोक कुमार को सौपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Dharmpal Singh Rawat

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु डेडलाइन निश्चित की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment