राष्ट्रीय समाचार

पंजाब के किसानों द्वारा रेलवे ट्रैकों पर और दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन।

पंजाब, कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी गारंटी, दिल्ली में किसानों पर दर्ज मुकदमों सहित अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों 3 दिन के लिए रेलवे ट्रैक पर धरना दे रखा है। आंदोलन के दूसरे दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा, जिस कारण रेलवे विभाग को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पूरे पंजाब में कृषि उत्पादन के न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अनेक मुद्दों पर तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन शुरू किया गया है। इसमें एमएसपी गारंटी, दिल्ली विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों के वापस न लिए जाने और अन्य मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कथनी के अनुसार, किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। आय दोगुनी की बात तो छोड़िए, हमारे खर्चे 2-3 गुना बढ़ गए हैं।

किसानों का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। इसके चलते किसानों ने मोहाली के लालरू के पास दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

किसान संगठनों की ओर से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रेल ट्रैक पर धरना देने के कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इससे हजारों रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। अमृतसर के देवीदास पुरा में रेल ट्रैक पर बैठे किसानों के धरने के कारण रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आवा-जाही बंद रही। आज दोपहर तक दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द रखा गया।

 

 

Related posts

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही का लाइव प्रसारण देखने हेतु मोबाइल ऐप लांच किया।

Dharmpal Singh Rawat

संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू।

Dharmpal Singh Rawat

केंद्र सरकार ने सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट के डायरेक्टर्स का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाये जाने का जारी किया अध्यादेश।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment