राज्य समाचार

सौरभ बहुगुणा मंत्री कौशल विकास ने आई.टी.आई के प्रशिक्षणार्थियों से किया संवाद।

ऊधमसिंह नगर, आज राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सितारगंज ऊधमसिंह नगर, में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सौरभ बहुगुणा मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा कुमाऊं मण्डल के राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों सहित विभागीय अधिकारियों और कर्मियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। सितारगंज और खटीमा की औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों से आफ़ लाईन एवं काशीपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, टनकपुर, चम्पावत, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा व काण्डा, बेतालघाट व बाजपुर के प्रशिक्षणार्थियों से ऑनलाईन संवाद किया।

उक्त संवाद कार्यकम में कौशल विकास निदेशक संजय कुमार, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक आर. एस. मर्तोलिया, नोडल प्रधानाचार्य काशीपुर जे.पी. टम्टा, प्रधानाचार्य इतिका त्यागी, कार्यदेशक सितारगंज भूपेन्द्र सिंह रावत व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने आई.टी.आई. में पुस्तकालय, हास्टल निर्माण कराने की मांग उठाई। कई संस्थानों में अनुदेशकों की कमी से भी मंत्री श्री बहुगुणा को अवगत कराया।

इसके अलावा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने, ओ.जे.टी. कराये जाने, आई.टी.आई. बाजपुर, काशीपुर, दिनेशपुर में टूल्स, इक्यूपमेंट व मशीनों की कमी को यूके.डब्लू.डी.पी. योजनान्तर्गत कराये जाने की मांग की गई। विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण प्रशिक्षण कार्य बाधित होने का मामला भी मंत्री जी के संज्ञान में लाया गया।

मंत्री श्री बहुगुणा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों, विभागीय अधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। इसी दौरान आई.टी.आई. के प्रशिक्षणार्थियों के लिए लाईट ब्लू कलर की ड्रेस को फाइनल किया गया।

Related posts

देहरादून: 13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार

Dharmpal Singh Rawat

खेतों में फसल अवशेष और खरपतवार जलाने पर रोक, CAO करेंगे निगरानी

विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित एप “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड-1064” का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारम्भ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment