राज्य समाचार

अनुसूचित जाति आयोग में 55 मुख्य शिकायतों पर सुनवाई: 15 शिकायतों को निस्तारण।

देहरादून 28 जून 2023,

अनुसूचित जाति आयोग देहरादून के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने तीन दिवसीय सुनवाई में देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल से आए विभिन्न शिकायतों पर सुनवाई की। प्राप्त शिकायतों में से 55 मुख्य शिकायतों पर सुनवाई की गई। जिसमें से 15 शिकायतों को निस्तारण किया गया।

रुड़की बेलड़ा में आयोग के अध्यक्ष के ऊपर वीडियो पर टिप्पणी करने मामले पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग को अनुसूचित जाति व्यक्तियों का शोषण करने के सम्बंध में चेतावनी दी गई है। वही रुड़की बेलड़ा प्रकरण में जांच रिपोर्ट मांगी गई थी जिस पर एसपी ग्रामीण ने जांच रिपोर्ट आयोग मैं प्रस्तुत की गई, जिसमें आयोग ने पाया कि अधिकारियों की लापरवाही से उक्त घटना हुई, आयोग ने निर्देश दिए की निर्दोष व्यक्तियों पर की गई एफआईआर को जल्द निरस्त किया जाए। साथ ही लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कारवाही के आदेश दिए गए।

सुनवाई में श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार , सचिव श्रीमती कविता टम्टा , सदस्य राजेंद्र प्रसाद टम्टा, कनिष्क सहायक मनीष सेमवाल , वेयक्तिक सहायक नरेश कुमार , सपना आर्य, तथा अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड को मिला ‘जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड’

Dharmpal Singh Rawat

जिलाधिकारी देहरादून ने देहरादून वासियों को रंगो के पावन पर्व होली की शुभकामना दी।

Dharmpal Singh Rawat

कार्रवाई: डीएम ने सीईओ के वेतन पर लगाई रोक

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment