राजनीतिक राष्ट्रीय समाचार

फिर रंग लाई मोदी सरकार की विदेश नीति, ईरान ने 5 भारतीय नाविकों को किया रिहा

नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति फिर एकबार रंग लाई है। ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा है कि तेहरान द्वारा जब्त किए गए इजरायली जहाज पर सवार पांच भारतीय नाविकों को गुरुवार को रिहा कर दिया गया है।

 

वे अब ईरान से बाहर निकल गए हैं। भारतीय दूतावास ने उनकी रिहाई के लिए ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “एमएससी एरीज़ पर सवार पांच भारतीय नाविकों को आज शाम रिहा कर दिया गया और वे ईरान से चले गए। हम बंदर अब्बास में दूतावास और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ घनिष्ठ समन्वय के लिए ईरानी अधिकारियों की सराहना करते हैं।”

 

इजरायल से जुड़े मालवाहक जहाज को 13 अप्रैल को ईरान ने जब्त कर लिया था, जिसमें 17 भारतीय नागरिक सवार थे। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नेवी ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया। एमएससी एरीज़ को आखिरी बार 12 अप्रैल को दुबई के तट से दूर होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर जाते हुए देखा गया था। इससे पहले केरल के त्रिशूर की एन टेसा जोसेफ 18 अप्रैल को सुरक्षित रूप से अपने देश लौट आई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों में से एक सुरक्षित रूप से भारत लौट आई है और अन्य सुरक्षित हैं।

Related posts

हल्द्वानी उपद्रव: कांग्रेस अध्यक्ष समेत यह नेता मिले राज्यपाल से

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी, बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम की कार का मुरादाबाद में एक्सीडेंट

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment