किसान

MP actress Kangana Ranaut and farmer leader Rakesh Tikait supported the constable in the CISF constable case.

उत्तर प्रदेश, भारतीय किसान यूनियन भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नवनिर्वाचित सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत को सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ कांस्टेबल का समर्थन किया है।

उन्होंने साफ कहा कि हम सब सभी उस परिवार और बेटी के साथ हैं। राकेश टिकैत ने बयान जारी करते हुए कहा कि देखो थप्पड़-वप्पड़ तो कुछ नहीं लगा। बहस उनकी जरूर हुई होगी और सीआईएसएफ कांस्टेबल को किसी न किसी बात का दर्द होगा। जब देश में जय जवान और जय किसान का नारा लगता है। किसानों के साथ जैसा व्यवहार हुआ, तो वह कहीं ना कहीं आहत हुई हैं।

किसान नेता ने दोनों पक्षों को आगाह करते हुए कहा कि , कोई भी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हों, अथवा अन्य कोई भी लोग हों। किसी जाति के खिलाफ, किसी व्यवसाय के खिलाफ, किसी भी धर्म के खिलाफ, किसी किसान के आदिवासी के खिलाफ भी गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। इन सब पर इनको कंट्रोल करना चाहिए। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सीआईएसएफ कांस्टेबल को सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आन्दोलन कारियों के लिए कहीं गई बातों से कहीं ना कहीं दर्द हुआ। लेकिन वो वर्दी पहन रही हैं। पोस्टिंग पर हैं तो कांस्टेबल को ऐसा नहीं करना चाहिए।

बता दें कि चढ़ीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत और सीआईएसएफ कांस्टेबल के बीच हुए विवाद के मामले में सीआईएसएफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार गठबंधन की सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि तीसरी बार सरकार बन रही है। भाजपा को सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं मिला । यह गठबंधन की सरकार बन रही है तो अबकी बार सरकार तानाशाही नहीं करे। उन्होंने आशा जताई है कि, अबके कुछ कंट्रोल में रहेगा । यह उम्मीद लगती है कि सरकार को कंट्रोल में रहना चाहिए। यह देश आजाद देश है। लोकतांत्रिक देश है। उसकी गरिमा को बना कर रखें। सरकारें जनता का काम करें, विकास पर ध्यान दें ।

MP actress Kangana Ranaut and farmer leader Rakesh Tikait supported the constable in the CISF constable case.

Related posts

राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस” पर देश भर में 138 करोड़ रुपये की लागत से 20 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को कवर करने वाली 176 मात्स्यिकी परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन।

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड की स्थापना के पीछे कृषि निर्यात को बढ़ाना और किसानों को समृद्ध बनाना है:अमित शाह।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: ड्रग्स–फ्री अभियान जारी, 1 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment