क्राइम समाचार

उद्योगपति मुकेश अंबानी से 200 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी से 200 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। ई-मेल पर धमकी देते हुए कहा गया है किीअगर फिरौती के पैसे नहीं दिए तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। मुकेश अंबानी के सुरक्षा कर्मियों की ओर से बताया गया है कि , 27 अक्टूबर को यह धमकी मुकेश अंबानी की ईमेल पर आई थी। मुकेश अंबानी को पहले भी धमकी मिल चुकी है। फिरौती मांगने वाले ने पहली बार 20 करोड़ रुपये की मांग की थी। पिछले ईमेल का जवाब नहीं देने के कारण फिरौती की राशि को 20 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक ईमेल आईडी पर लिखा था, ‘आपने अभी तक हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया है, राशि 200 करोड़ है, अन्यथा डेथ वारंट पर हस्ताक्षर हो चुका है।

मुकेश अंबानी को पहले भेजे गए धमकी ईमेल पर कहा गया था कि, अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। हमारे पास भारत के बेस्ट शूटर्स हैं।’ ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 287 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

असाधारण सावधानी बरतकर टक्कर से बचने में नाकामी अपने आप में लापरवाही नहीं है: सुप्रीम कोर्ट।

Dharmpal Singh Rawat

चारधाम यात्रा के दौरान घोड़ों की बिमारी से हुई मौतों के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई:अगली सुनवाई 28 जुलाई को। होगी।

Dharmpal Singh Rawat

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना में दून पुलिस ने गैंग को किया गया चिन्हित

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment