शिक्षा

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

देहरादून, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के तत्वावधान में शहीद सैनिक नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानों, देहरादून, उत्तराखंड के परिसर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव, एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्वलन से किया तथा शहीद सैनिक श्री नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानों के छात्रों द्वारा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय के अध्यापक आनन्द सिंह चौहान द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

शिविर में हर्ष यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून , द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के गठन एवं कार्यों, संविधान दिवस, भारतीय संविधान में वर्णित विभिन्न प्रावधान, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, उत्तराखण्ड राज्य में प्रभावी प्रतिकर योजनाओं, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, बालकों के अधिकार एवं स्वास्थ्य, साईबर अपराधों, जनपद देहरादून में नशे की समस्या के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट द्वारा अपने विभाग की जनहित की विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी गयी। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत द्वारा अपने शिक्षा विभाग की जनहित की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। सहायक समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून संदीप नेगी द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

शिविर में उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित आवेदन पत्र वितरित किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा उक्त शिविर में चिकित्सीय कैम्प लगाकर लोगों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया गया तथा ग्राफिक एरा, अस्पताल की टीम द्वारा भी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों का उपचार दिया गया। उक्त शिविर में स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुल 14 व्यक्तियों, दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, घुटने की टोपी, वॉकर, बेल्ट एवं बैसाखी आदि भी वितरित किये गये।

इसके अतिरिक्त उक्त शिविर में ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला सशक्तिकरण, वन-विभाग, राजस्व विभाग, पर्यावरण विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, उद्यान विभाग, जिला पंचायत राज विभाग आदि विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विभाग की सामान्य जनता के हित की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं अपने विभाग से सम्बंधित आवेदन पत्र वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं हेतु आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्यवाही की गयी।

कार्यक्रम का संचालन प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी, रायपुर मोहन लाल रतूड़ी द्वारा किया गया। शिविर में सेवानिवृत जिला न्यायाधीश,आर सी कुकरेती, शिक्षा विभाग के प्रेमलाल भारती, विद्यालय के प्रधानाचार्य पाण्डे जी, अन्य अध्यापक गण, जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

 

 

Related posts

जिला प्रोबेशन कार्यालय देहरादून ने एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।

Dharmpal Singh Rawat

आईआईटी रुड़की के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 1804 छात्रों को प्रदान की गईं उपाधियाँ 

Dharmpal Singh Rawat

शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने एवं राष्ट्रमंडल पुरस्कार के लिए पहाड़ की बेटी का हुआ चयन 

Leave a Comment