मनोरंजन राज्य समाचार

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल का भव्य रूप से होगा आयोजन: डीएम सोनिका

देहरादून दिनांक 16 दिसंबर 2023,( जि सू का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में ‘‘ मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’’ के सम्बन्ध में बैठक ली। जिलाधिकारी ने मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाए जाने के समबन्ध में आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने माह दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में मसूरी में आयोजित किये जाने वाले ‘‘मसूरी विन्टर लाईन कार्निवाल’’ को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की श्रृखला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल अािद प्रतियोगिताएं, गोष्ठिया एवं सांस्कृतिक, पारम्परिक कार्यक्रमों के साथ ही, फूड फेस्टिवल आयोजन, तथा राज्य के स्थानीय कलाकारों को शामिल करने, फूड फेस्टिवल में उत्तराखण्ड के पहाड़ी व्यंजन के साथ ही साहसिक खेल, मोटर बाईक रेली, कबड्डी, मैराथन, नेचरवॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवॉक, विन्टेज रैली आदि गतिविधि का आयोजन करने, रात एवं दिन के कार्यक्रम आदि गतिविधियों आदि सभी पहलुओं को देखते हुए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

Related posts

घायल दरोगा का हाल चाल जानने पहुँचे DGP अभिनव

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर भाजपा के पांचो प्रत्याशी बड़ी जीत की ओर अग्रसर

हल्द्वानी: श्री अन्न महोत्सव की तैयारियां पूर्ण करने के मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment