राष्ट्रीय समाचार

Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time at 7.15 pm at Rashtrapati Bhavan.

दिल्लीः नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी। प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का शनिवार से ही दिल्ली पहुंचना जारी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को व मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंहे के भी समारोह में पहुंचने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी है कि, ”भारत और मालदीव समुद्री साझेदार और करीबी पड़ोसी हैं।” बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार हसीना और अफीफ के अलावा समारोह ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।

आज शाम राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। वर्ष 1962 के बाद वह पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए इस पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी नेता राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि, नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है। विपक्षी दल शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाए रख सकते हैं।

Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time at 7.15 pm at Rashtrapati Bhavan.

Related posts

बाबा बंदा सिंह बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया, उनके साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मीनाक्षी लेखी

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या करने वाली विचारधारा ने पिछले आठ वर्षों में असमानता और विभाजन को जन्म दिया है:राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून सुबोध उनियाल ने 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment