Uncategorized

National lok Adalat will be organised 9 March 2024

उत्तराखंड में 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें फौजदारी के शमनीय वाद सहित अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निपटाए जा सकते हों।

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कार्यालय द्वारा बताया गया है कि, राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एन.आई. एक्ट से सम्बन्धित वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के वाद (विवाह विच्छेद को छोड़कर), श्रम सम्बन्धित वाद, भूमि अर्जन के वाद, दीवानी वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद, वेतन-भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद, धन वसूली से सम्बन्धित वाद, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले (अशमनीय मामलों को छोड़कर), सहित सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले वादों को निपटाया जाएगा।

इच्छुक पक्षकार जो अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वे सम्बंधित न्यायालय, जहाँ उनका मुकदमा लम्बित है, में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हैं। उक्त लोक अदालत में आपसी रजामन्दी से वादों का निस्तारण किया जाता है तथा काफी कम खर्चे व समय पर वाद निस्तारित हो जाते हैं, जिससे समाज का गरीब वर्ग भी अपने वादों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारित कर लाभान्वित होते हैं। लोक अदालत में निस्तारित वादों में पक्षकारों को यह भी फायदा मिलता है कि न्याय शुल्क वापस हो जाता है तथा इसका फैसला अंतिम होता है।

 

National lok Adalat will be organised 9 March

2024

Related posts

स्व. इंद्रमणि बडोनी जी को उनकी पुण्यतिथि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री , उत्तराखंड आंदोलनकारी एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड क्रांति दल विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। काशी सिंह ऐरी

Dharmpal Singh Rawat

Review meeting of preparations for Chardham Yatra

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment