राजनीतिक राज्य समाचार

उत्तराखंड में अब केवल सीएम करेंगे योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास,आदेश जारी 

 

उत्तराखंड में अब मंत्री, सांसद, विधायक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, ज़िलाधिकारियों को आदेश भेज सभी से ब्योरा भी मांगा है।

 

मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक प्रदेश में होने वाले सभी कार्यक्रम सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होंगे। इन कार्यक्रमों में संबंधित विभागों के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि को बुलाया जाएगा।

 

बता दें कि ये फैसला सीएम धामी के हर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों के कारण लिया गया है। सीएम धामी हर जिले में जाएंगे उस दौरान लोकार्पण और शिलान्यास कराए जाएंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

Related posts

नशा मुक्ति केन्द्रों को 3 महीने का अल्टिमेटम, जल्द कराए पंजीकरण, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश 

Dharmpal Singh Rawat

साइबर ठगी के शिकार हो गए कुलपतिः शेयर ट्रेडिंग कर कमाई के झांसे में 22.75 लाख रुपये गंवा बैठे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी “मन की बात” 

Leave a Comment