पर्यटन राज्य समाचार राष्ट्रीय समाचार

अब उत्तराखंड से चलेगी कन्याकुमारी तक यह ट्रेन

उत्तराखंड के यात्रियों को कन्याकुमारी तक आईआरसीटीसीे की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत यात्रा का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है जिसके लिए आईआरसीटीसी ने तैयारियां तेज कर दी है। भारत गौरव यात्रा के माध्यम से योग नगरी ऋषिकेश से ट्रेन का संचालन होगा।

 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईआरसीटीसी, भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। आईआरसीटीसी को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने , पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।

 

भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए योगनगरी ऋषिकेश से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत यात्रा चलाने की पेशकश की है। अतः उपलब्ध सीटें सीमित होने के कारण जल्द से जल्द अपनी सीट बुक करा लें।

 

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः

यात्रा तिथि 07.06.2024 से 18.06.2024 (11 रात्रि एवं 12 दिनों)

श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0- 767 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

उतरने/चढने के स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, जं मानिकपुर एवं सतना

 

कवर किए गए गंतव्य- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुपति ,मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम,स्थानीय दर्शनीय स्थल, कन्याकुमारी

 

सुविधायें- इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रूकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

 

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में पैकेज का मूल्य रू-22250/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-20910/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

 

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-37000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-35430 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

 

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-49000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-47120/- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).इसमे LTC एवं EMI की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है, EMI रू 1079/- प्रति व्यक्ति प्रति माह पर उपलब्घ है।

 

Related posts

भाूल के हमले में घायल को मुआवजा देने की मांग

Dharmpal Singh Rawat

Chief Minister Pushkar Singh Dhami listened to the problems of the people from different areas of the state.

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बढ़ेगा ओबीसी का आरक्षण

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment