राज्य समाचार

एनयूजेआई के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन प्रकरण आदि मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

देहरादून 03 जून 2023,

एनयूजेआई के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी के नेतृत्व में पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन प्रकरण तथा विज्ञापन और पोर्टल के लिए नियमावली बनाने सहित कई मुद्दों पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाये जाने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पूर्व मे पंत नगर मे आयोजित सम्मेलन मे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कानून बनाने का भरोसा दिया था, जिसका सभी संगठनों ने स्वागत भी किया था। पत्रकारों के साथ होने वाली घटना को पुलिस समान्य घटना के तौर पर दर्ज करती है और फिर यह फाइल मे दब जाती है। पत्रकारों के विरुद्ध यदि शिकायत आती हैं तो एसपी स्तर से जांच उपरांत मुकदमा दर्ज हो।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राज्य मे पत्रकार रजिस्टर बनाया जाए और डेस्क पर कार्य कर रहे पत्रकारों को भी मान्यता दी जाए। सरकार समाचार पत्र और चैनलों को मान्यता देती है, लेकिन उनकी संख्या कम होती है। वास्तविक रूप से कार्य कर रहे पत्रकारों का पंजीकरण होने से फर्जी पत्रकारों पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि फर्जी पत्रकारों की संख्या बढ़ने से असली पत्रकार खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। न्यूज पोर्टल के लिए भी नयी नियमावली बनाई जाए, बढ़ती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त की गई अन्य राज्यों मे इस तरह की व्यवस्था है। उन्हे विज्ञापन और मान्यता देकर पोर्टल की बाढ़ से बचा जा सकता है।

इसके साथ उन्होंने स्थाई विज्ञापन मान्यता के लिए नियमों को शिथिल करने तथा नवीनीकरण हेतु मात्र प्रार्थना पत्र पर नवीनीकरण की मांग की,पेंशन के लिए नियमों मे ढील देने की आवश्यकता है। पेंशन के लिए डेढ़ लाख की आय सीमा को बढ़ाकर 5 लाख करने,सभी साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक के सभी सम्पादकों एवं स्वामियों को भी पेंशन देने , पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा कराने और पत्रकारों को सरकारी अतिथि गृहों मे निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की जाए। सीएम ने सभी मांगों पर विचार का अश्वाशन दिया।

प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य सरंक्षक ब्रह्म दत्त शर्मा, राम चंद्र कन्नौजिया, प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार, महामंत्री वीरेंद्र भारद्वाज,मुकेश वत्स, मनोज पांडे तथा प्रवीन चोपड़ा मौजूद रहे।

 

Related posts

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा 12 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

Dharmpal Singh Rawat

सरकार ने नर्सिंग अधिकारियो के लिए खोले सरकारी नौकरी के रास्ते

Dharmpal Singh Rawat

हल्द्वानी : कर्फ्यू को लेकर नया आदेश

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment