राष्ट्रीय समाचार

हिंडनबर्ग के बाद ओसीसीआरपी ने अदानी समूह पर वित्तीय अनियमितताओं के लगाए आरोप।

देहरादून 31 अगस्त 2023,

दिल्ली: इसी वर्ष साल की शुरुआत में की अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कम्पनी हिंडनबर्ग मैं अदानी समूह पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। जिसके बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई और अडानी समूह को 150 बिलियन डॉलर का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। अब फिर ऑर्गेनाइजिंग क्राईम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट ओसीसीआरपी ने अदानी समूह पर वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है। ओसीसीआरपी ने आरोप लगाया है कि, गैरकानूनी तरीके से व्यापारिक साझेदारों ने मॉरीशस फंडों के माध्यम से अदानी समूह के शेयरों में लाखों डॉलर का निवेश किया है। वहीं अदानी समूह ने ओसीसीआरपी के इन अपुष्ट आरोपों को फर्जी बताया है। जबकि समाचार एजेंसी एशियानेट ने स्पष्ट किया है कि, वह इन आरोपों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ओसीसीआरपी की ओर से बताया गया है कि, अदानी समूह के करीबी व्यापारियों द्वारा अडानी समूह में किए गए निवेश को छुपाया गया था। ओसीसीआरपी को यह जानकारी कई टैक्स हेवन और अदानी समूह के ईमेल की पड़ताल करने पर मिली है। ओसीसीआरपी ने अदानी समूह में निवेश करने वालों को अदाणी परिवार के व्यापारिक साझेदार बताया है। इन सभी निवेशकों को अदानी परिवार द्वारा वित्त पोषित किया गया था। इसके अलावा ओसीसीआरपी ने अन्य ठोस सबूत उपलब्ध नहीं कराएं हैं।

ओसीसीआरपी रिपोर्ट को निराधार बताया!

अदानी समूह ने ओसीसीआरपी रिपोर्ट को निराधार बताते हुए कहा कि, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है। इन प्रयासों का उद्देश्य हमारे स्टॉक की कीमतों को कम कर मुनाफा कमाना है। हम इन रिपोर्टों को पूरी तरह से खारिज करते हैं।

 

 

 

 

Related posts

कपिल शर्मा बने अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद के जिला अध्यक्ष

केदारनाथ व बदरीनाथ में तैनात हुए आइटीबीपी जवान

Dharmpal Singh Rawat

नौवहन महानिदेशालय ने डीजीएस आदेश जारी किया है जिसमें भारतीय नौसेना कर्मियों के लिए मर्चेंट नेवी में परिवर्तन किया गया है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment