पुलिस राज्य समाचार

ऑपरेशन स्माइल पीड़ित केंद्रित पुलिस का सर्वोत्तम उदाहरण: DGP अशोक कुमार

 

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में ऑपरेशन स्माइल के समस्त नोडल अधिकारियों व टीम प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। अशोक कुमार ने सभी जनपदों की ऑपरेशन स्माइल की टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत से ऑपरेशन स्माइल का ये 12वां चरण सबसे अधिक सफल रहा। ऑपरेशन स्माइल पुलिस की संवेदनशीलता का चेहरा दिखाता है। साथ ही ऑपरेशन स्माइल पीड़ित केंद्रित पुलिस का सर्वोत्तम उदाहरण है।

 

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 31.10.2023 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा पुरूषों व महिलाओं को भी तलाश कर, उनके परिजनों के सुपुर्द करना अथवा सम्बन्धित विभाग के माध्यम से उनका पुनर्वास करना, बच्चों, महिलाओं व पुरूषों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम करना तथा उन्हें अपराधों में संलिप्त होने से रोकना है।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री सिंह धामी ने ‘गढ़ कौथिग मेला-2022’ में प्रतिभाग किया: ‘समलौंण’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश एम्स में प्रस्तावित दौरे संबंधी तैयारियों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण करते हुए दिए निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the grand road show

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment