Uncategorized

विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस।

देहरादून 26 जुलाई 2023,

दिल्ली: आज लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया गया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग की है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी दलों के के इंडिया द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को कर लिया है।

आज कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में सरकार पर हमला बोला और कहा कि संसद में उनका अपमान किया गया है। खड़गे ने कहा, जब मैं बोल रहा था तो मेरा माइक ऑफ कर दिया गया था, जो मेरा अपमान है और यह मेरे स्वाभिमान पर चोट है। राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘कल (मंगलवार) जब सदन में मुझे बात करने की परमिशन मिली तो मैंने सोचा था कि अपनी बात रखने के लिए मौका मिलेगा. सदन के सामने मैं अपने मुद्दों को रख रहा था, लेकिन मेरा माइक बंद कर दिया गया. माइक बंद करना मेरे विशेषाधिकार का उल्‍लंघन है और यह मेरा अपमान है. मेरे आत्‍मसम्‍मान को चैलेंज किया गया है।

राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जब बोल रहे थे, तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि खड़गे जी आपके पीछे सांसद खड़े हैं। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे सांसद मेरे पीछे नहीं खड़े होंगे तो क्‍या पीएम मोदी के पीछे खड़े होंगे। इस दौरान भाजपा सांसदों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। आज भी विपक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा रहाī


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

Investigation agency raids Rahul Gandhi           Abhishek Banerjee’s helicopter.

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस ने हरिद्वार में दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा प्रारंभ की।

Dharmpal Singh Rawat

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने पर आठ यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment