राज्य समाचार शिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने एवं राष्ट्रमंडल पुरस्कार के लिए पहाड़ की बेटी का हुआ चयन 

श्रुतिका सिलस्वाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं, इसी क्रम में विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड एवं सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन के मध्य समझौता ज्ञापन हुआ है। श्रुतिका फाउंडेशन की एसोसिएट डायरेक्टर हैं। फाउंडेशन जनपद टिहरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गूलर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोदसी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यासी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौड़ियाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुण्डिया में कार्य कर रहा है।

फाउंडेशन मुख्य रूप से शिक्षकों की क्षमता संवर्धन, प्रधानाचार्य का नेतृत्व विकास, सामुदायिक सहयोग के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक संवेगात्मक अधिगम पर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, जिससे विद्यालय शिक्षक प्रधानाचार्य के साथ-साथ समुदाय भी लाभान्वित हो रहा है। श्रुतिका एवं उनके फाउंडेशन द्वारा राज्य के पांच प्रारंभिक विद्यालयों में कार्य करने से छात्रों के शैक्षिक स्तर में वृद्धि हुई है।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने अवगत कराया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने एवं राष्ट्रमंडल पुरस्कार हेतु चयनित होने पर पहाड़ की बेटी कि इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग सहित संपूर्ण प्रदेश अत्यंत गौरव्यनित महसूस कर रहा है उन्होंने संपूर्ण विद्यालयी शिक्षा परिवार की ओर से श्रुतिका को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

वही श्रुतिका ने अवगत कराया कि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी के अथक सहयोग से सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा बच्चों अध्यापकों प्रधानाचार्य एवं समुदाय के साथ वे अच्छे कार्य कर पा रहे हैं और वह इस मुकाम पर पहुंची हैं

Related posts

BJP की तैयारी, प्रत्याशियों के नामांकन 22 से 27 मार्च के बीच

Dharmpal Singh Rawat

उपभोक्ताओं को झटका, महंगी होगी बिजली

Dharmpal Singh Rawat

1455 पदों पर आवेदन के लिए क्या आज खुलेगा पोर्टल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment