राष्ट्रीय समाचार

इंडिया या इंडियन लगा लेने से कोई भारतीय नहीं होता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

देहरादून 25 जुलाई 2023,

दिल्ली: आज विपक्षी सांसदों की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में आज सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों एवं रणनीतिक तैयारियों के संबंध में आयोजित की गई। विपक्ष द्वारा संकटग्रस्त मणिपुर पर नियम 267 के तहत राज्य सभा में चर्चा करवाने संबंधी नोटिस देने के पर सहमति बनी। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियम 267 का नोटिस राज्य सभा में दिया। प्रतिपक्ष नेता द्वारा दिए गए नोटिस में मणिपुर पर सदन में चर्चा सहित सात मांगे शामिल हैं।

प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियम 267 के तहत चर्चा करवाने के संबंध में राज्य सभा में नोटिस दिया। मोदी सरकार नियम 176 के तहत चर्चा करना चाहती जिसमें केवल ढाई घंटे चर्चा संभव है। विपक्ष 267 के तहत चर्चा चाहता है ताकि देश के संकटग्रस्त इस राज्य के हालात पर विस्तृत चर्चा हो, हल निकले, शांति बहाली हो। “इंडिया की मांग है कि मणिपुर पर सदन में चर्चा हो। प्रधानमंत्री इस मामले पर विस्तृत बयान जारी करें। और संकटग्रस्त मणिपुर के हालातों की जानकारी देश को दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि नाम में इंडिया या इंडियन लगा लेने से कोई भारतीय नहीं होता। उन्होंने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का उद्धरण देते हुए बताया कि, इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया जुड़ा है।

प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर टिप्पणी करते हुए मलिकार्जुन खरगे ने व्यंग्य करते हुए कहा कि, हम ‘मणिपुर’ की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ‘ईस्ट इंडिया’ की बात कर रहे हैं। मणिपुर के हालात के संबंध में संसद में चर्चा करवाने से मोदी सरकार डर रही। मणिपुर जल रहा है केंद्र सरकार संसद में चर्चा भी नहीं करने देना चाह रही।

 

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह ने अपेक्षाओं की पूर्ति, कर्तव्यबोध और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक अच्छी ट्रेनिंग व्यवस्था पर जोर दिया।

Dharmpal Singh Rawat

अजेय होते ‘हिन्दी से न्याय’ अभियान में उत्तराखंड से शामिल हुए विभिन्न विधाओं के जानकार

Dharmpal Singh Rawat

The Union Cabinet took many important decisions under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment