राष्ट्रीय समाचार

केन्द्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जुलाई को:चीनी-इथेनॉल पोर्टल की शुरुआत होगी।

देहरादून 04 जुलाई 2023,

दिल्ली: केन्द्र सरकार की 9 वर्षीय उपलब्धि पुस्तिका से संबंधित तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा तथा रणनीति तैयार करने के लिए, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय 5 जुलाई को नई दिल्ली में ‘खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित कर रहा है। सम्मेलन सभी प्रतिभागियों को खाद्य और नागरिक आपूर्ति क्षेत्र के कामकाज को बढ़ाने के लिए विचारों, जानकारी और सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही सम्मेलन में मोटे अनाज की खरीद, खरीद केन्द्रों की ग्रेडिंग, पीएमजीकेएवाई के प्रभावी कार्यान्वयन, स्मार्ट-पीडीएस के कार्यान्वयन, चीनी-इथेनॉल पोर्टल की शुरुआत और केन्द्र सरकार की 9 वर्षीय उपलब्धि पुस्तिका से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा तथा रणनीति तैयार करना है।

केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वाणिज्य एवं उद्योग तथा वस्‍त्र मंत्री पीयूष गोयल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और अश्विनी कुमार चौबे तथा राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा चीनी-इथेनॉल पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। यह सम्मेलन देश में खाद्य और पोषण सुरक्षा इकोसिस्टम में बदलाव के लिए चुनौतियों और अवसरों पर विचार करने तथा 2023-24 का रोडमैप तैयार करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रामों का सर्वेक्षण ग्राम इम्प्रोवाइज्ड टेक्नोलॉजी के साथ मैपिंग योजना के लाभार्थियों से करी वर्चुअल वार्ता ।

Dharmpal Singh Rawat

हिंडनबर्ग के बाद ओसीसीआरपी ने अदानी समूह पर वित्तीय अनियमितताओं के लगाए आरोप।

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के दौरे का सुरक्षा प्लान सोशल मीडिया पर लीक।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment