राज्य समाचार

उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

 

भीषण गर्मी के चलते लोगों को पंखों, कूलर आदि से राहत नहीं मिली

S B T NEWS

देहरादून। चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। सुबह के सात बजे से खिली चटख धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। पिछले कई दिनों से मौसम में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को सुबह करीब सात बजे से ही गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ गई। रात को गर्मी ने अपना खूब प्रकोप दिखाया।

भीषण गर्मी के चलते लोगों को पंखों, कूलर आदि से राहत नहीं मिली। सुबह करीब सात बजे से ही चटख धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। दिन चढ़ने के साथ-साथ गर्मी का असर भी बढ़ता गया। हालांकि, तापमान करीब 32 डिग्री तक रहा। लेकिन, उमस अधिक होने से लोगों को कहीं भी चैन नहीं मिला।

बाजारों में निकले लोग यहां-वहां छांव की तलाश करते दिखे, तो घरों में लोग पंखों के साथ कूलर आदि का सहारा लेते दिखाई दिए। कोरोना काल के चलते ठंडा पड़ा शीतल पेय का बाजार भी गर्म हो गया है। गर्मी बढ़ने के साथ बाजारों में कोल्ड ड्रिंक्स, शरबत, जूस, गन्ने का रस, लस्सी, शिकंजी आदि की डिमांड़ बढ़ गई है। शहर से लेकर गांव-गांव तक गन्ने के रस बेचने वालों के साथ शिकंजी और आईसक्रीम बेचने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।

Related posts

चारधाम आ रहें है तो यहाँ एक click में मिलेगी कैब

Dharmpal Singh Rawat

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अयोध्या यात्रा पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देहरादून और भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment