क्राइम समाचार देहरादून पुलिस राज्य समाचार

नेहरू ग्राम इलाके में कल हुए हत्याकांड के विरोध में जनता सड़कों पर उतर आई है, यहाँ सड़क पर लगाया जाम

 

राजधानी देहरादून के रायपुर इलाके के नेहरू ग्राम इलाके में कल हुए हत्याकांड के विरोध में जनता सड़कों पर उतर आई है। नाराज लोगों ने जमकर हंगामा और नारे बाजी करते हुए रिंग रोड पर जाम लगा दिया। इस सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया।

 

लोगो में सीधे सीधे रायपुर पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश दिखा है। स्थानीय लोगो का कहना है की कल हुए हत्याकांड के आरोपियों के घर को बुलडोजर से गिरवाया जय यह माफिया का अड्डा है गरीबों का उत्पीड़न करना उन्हे बंधक बनाना और बदमाशो को अपने घर में पालना ये भारद्वाज का धंधा लंबे अरसे से चला आ रहा था।

 

 

लोगो का यह भी कहना है की रिंगरोड इलाके में लगातार अपराध बढ़ रहे है और रायपुर पुलिस अपराधियो के खिलाफ कारवाई नही कर पा रही है शराब ठेके के आसपास देर शाम से ही माहोल बिगड़ रहा है महिलाओं का घर से निकला दुभर हो गया है। अब आंदोलन रायपुर पुलिस के खिलाफ करने का समय आ गया है।

Related posts

आग की चपेट में आया कार्बेट टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क का कोर जोन, 50 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित

जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल धरने/उपवास पर बैठे

Dharmpal Singh Rawat

राजभाषा के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इसे आगे ले जाना है: महानिदेशक डॉक्टर जयंती प्रसाद नौटियाल।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment