राज्य समाचार

जलभराव से लोग परेशान चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी

 

परेशान ग्रामीणों ने शिकायत जब ब्लॉक स्तर पर की तो एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया

रुडकी/ मंगलौर विधानसभा के मुंडलाना गांव में तालाब की सफाई न होने के चलते पानी ओवरफ्लो होकर गांव के रास्तों पर बह रहा है। पानी की निकासी न होने के चलते जलभराव की बड़ी समस्या पैदा हो गई है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है। ऐसे में ग्रामीणों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।

परेशान ग्रामीणों ने शिकायत जब ब्लॉक स्तर पर की तो एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं, गांव के लोग ग्राम प्रधान पर तालाब की सफाई न कराने का आरोप लगा रहे हैं। एडीओ का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। ग्रामीणों को इसमें सहयोग करना पड़ेगा, तभी प्रशासन इस समस्या का समाधान कर पायेगा।

बता दें, कि गांव के बीच एक तालाब है। इस तालाब के कारण अब गांव में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन के अधिकारियों से इस समस्या के निदान की गुहार भी लगाई गई। लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है।

Related posts

नई टिहरी: सीएम ने किया 415 करोड़ की 160 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण एवं 141 पी.एम. श्री विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय का शिलान्यास।

Dharmpal Singh Rawat

समुदाय विशेष के युवकों ने कॉलेज से लौट रहे युवक पर किया हमला , हालत गंभीर

Leave a Comment