धार्मिक राज्य समाचार

केदारनाथ के गर्भगृह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, बीकेटीसी ने सख्त कदम उठाते हुए की कारवाई 

प्रतिबंध के बावजूद केदारनाथ गर्भगृह में फोटो खींचने पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने सख्त रूख दिखाया है। शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो वायरल होने पर बीकेटीसी ने मंदिर में लगे CCTV कैमरों की गहनता से जांच की और फोटो खींचने वाले व्यक्ति को खोज निकाला।

 

बीकेटीसी की कार्रवाई से घबरा कर इंदौर निवासी उक्त तीर्थयात्री ने लिखित रूप से क्षमा याचना की है। अपने इस कृत्य के एवज में उक्त तीर्थयात्री ने बीकेटीसी के कोष में ग्यारह हजार रुपए की विशेष दान की पर्ची कटवाई। अपने माफीनामे में उक्त तीर्थयात्री ने कहा है कि जब प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू गर्भगृह में पहुंचे।

 

तब वह भी गर्भगृह में उपस्थित था। भावावेश में आकर उसने गर्भगृह में शिवलिंग के साथ बापू की फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। उक्त तीर्थयात्री ने यह भी कहा है कि गर्भगृह में तैनात कतिपय कर्मचारियों द्वारा फोटो नहीं खींचने को लेकर निर्देश भी दिए जा रहे थे, किंतु भावनाओं में बहकर उसने चुपके से फोटो खींच ली।

Related posts

सीएम धामी के इस फैसले के बाद यहाँ हुई जमकर आतिशबाजी

दारोगा भर्ती मामले में विजिलेंस ने शासन को भेजी रिपोर्ट

Dharmpal Singh Rawat

देश का विकसित, सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम सबको संकल्प, सिद्धि और सामर्थ्य के साथ अपना योगदान करना होगा: राज्यपाल उत्तराखंड।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment