शिक्षा

डॉ. पुष्पा खंडूरी, प्रोफेसर

मन पतवार बना लेती

तुम होते जो सचमुच रुठे

मैं तुम्हें मनाने आ जाती,

नैया को मझधार छोड़ती

मन पतवार बना लेती ॥

 

मेरे तो अपने ही हो तुम,

किन्तु अजनबी से यूं.

मुझको फिर तुम लगते क्यूं ?

काशा अजनबी ही होते जो,

मैं तुमको अपना लेती ॥

 

तुम जो होते सचमुच रूठे,

मैं तुम्हें मनाने आ जाती।

नैया को मझधार छोड़ती

मन पतवार बना लेती ॥

 

ऐसे ही हो तुम बेगाने,

या फिर झूठ तुम्हारी फितरत है।

सच कह देने की भी बोलो!

तुमने कब हिम्मत की है?

तुम होते जो सचमुच रूठे

मैं तुम्हें मनाने आ जाती,

नैया को मझधार छोड़ती

मन पतवार बना लेती ॥

 

पर मुझको जो भा जाये,

ऐसा मन तो तेरे पास कहाँ?

क्योंकि बहुत सरल अपना कहना है।

पर सरल नहीं अपनाना है।

कहते हो हमदम खुद को।

पर कठिन बहुत हमदम बन जाना है॥

 

तुम होते जो सचमुच रूठे,

मैं तुम्हें मनाने आ जाती।

नैया को मझधार छोड़ती,

मन पवार बना लेती ॥

डूबने में भी बड़ा मज़ा था,

जो हाथ थामता हमराही ।

लेकिन हमराही बन साथ निभाना भी,

तेरे बस की है बात नहीं ॥

 

तुम होते जो सचमुच रुठे,

मैं तुम्हें मनाने आ जाती।

नैया को मझधार छोड़ती,

मन पतवार बना लेती ॥

 

जो नहीं अजनबी से होते,

तुम सचमुच होते अपने से।

दुनिया को कर दरकिनार,

मूरत मन में मैं रख लेती।

ईष्ट समझकर आठों याम,

तुम्हें ही मैं भज लेती ॥

 

तुम होते जो सचमुच रूठे,

मैं तुम्हें मनाने आ जाती।

नैया को मझधार छोड़ती

मन पतवार बना लेती ॥

 

कवयित्री :-

डॉ. पुष्पा खंडूरी

‌‌प्रो‌फेसर डीएवी (पीजी) कॉलेज

देहरादून, उत्तराखंड।

 

 

Related posts

भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना में भर्ती हेतु, 19 दिसम्बर से निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: तीन साल बाद अटल उत्कृष्ट स्कूलों को मिलेंगे 421 नए शिक्षक

बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति सामाजिक बुराई है:मंत्री रेखा आर्या।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment