पुलिस राज्य समाचार

संदिग्ध आतंकी को उत्तराखंड लेकर पहुंची पुलिस, एनआईए खोलेगी राज

 

दिल्ली में कुछ समय पूर्व गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी शाहनवाज के किच्छा में तीन दिन रुकने के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है। एनआईए की जांच जारी है।दिल्ली में कुछ समय पूर्व गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी शाहनवाज के किच्छा में तीन दिन रुकने के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की जांच के दौरान शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा के सिरौलीकलां में तीन दिन रुकने का खुलासा हुआ था।दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को लेकर किच्छा पहुंची। टीम उसे सिरौलीकलां के उस मकान में ले गई, जहां वह अपने साथी के साथ तीन दिन रुका था। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल टीम ने कुछ लोगों से शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा के सिरौलीकलां में रहने के दौरान गतिविधियों को लेकर पूछताछ भी की है।

 

 

वहीं शाहनवाज को साथ लेकर टीम इससे पहले बहेड़ी यूपी भी गई। वहीं इस संबंध में एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना था कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम शाहनवाज को लेकर किच्छा आई थी।

 

फिलहाल जिला पुलिस को शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा में बम के परीक्षण के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। दोनों किच्छा में तीन दिन रुके थे। पुणे में ही बम का परीक्षण करने और वहीं से आईएसआई को वीडियो भेजने की आई है।

Related posts

संविदा चिकित्सकों का एक साल बढ़ाया गया कार्यकाल

Uttarakhand News: Internet Facility Will Also Be Available At Check Post Located On State Borders – उत्तराखंड: राज्य की सीमाओं पर स्थित चेकपोस्टों पर भी मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

Dharmpal Singh Rawat

यातायात नियमों का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराए:मुख्य सचिव।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment