पुलिस राज्य समाचार

पुलिस ने यहाँ सरकारी अफसरों और छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

 

सोसायटी पंजीकरण के दस्तावेज में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सरकारी अफसरों और छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उप निबंधक फर्म्स, सोसायटी और चिट फंड के अफसरों के साथ मिलकर आरोपियों ने एक स्कूल की सोसाइटी के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया।

 

दीपांकुर मित्तल निवासी रेसकोर्स हाल निवासी पंजाबी बाग एक्सटेंशन नई दिल्ली ने न्यायालय में शिकायत की। न्यायालय के आदेश पर अमिता गुजराल निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल हरिद्वार, रोहित कुमार निवासी सुमननगर देहरादून, रवि देव आनंद निवासी धर्मपुर देहरादून, सुभाष मित्तल निवासी सुमननगर देहरादून, विरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दोनों निवासी गुजरात और उप निबंधक फर्म्स, सोसाइटी एवं चिट फंड के कर्मचारी व अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

आरोप है कि चिट फंड सोसाइटी अफसरों व कर्मचारियों से मिलीभगत कर नामजद आरोपियों ने एसडी मेमोरियल स्कूल धर्मपुर की सोसाइटी पंजीकरण के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया। पंजीकरण में फर्जी दस्तावेज लगाकर अपना बनाने की कोशिश की गई। आरोप है कि बाद में चोरी से दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर पंजीकरण के दस्तावेज में रख दिए।

Related posts

प्रेस दिवस 16 नवम्बर 2023 को ” कृत्रिम मेधा” के युग में मीडिया” विषय पर होगी गोष्ठी।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री श्री धामी ने किया “अपणि सरकार” नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ।

Dharmpal Singh Rawat

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा की पत्रकार वार्ता

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment