पुलिस राजनीतिक राज्य समाचार

पीपीएस एसोसिएशन ने सीएम धामी से की भेंट, पीपीएस काडर का जताया आभार 

 

 

प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) एसोसिएशन, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की गयी। राज्य गठन के बाद पिछले दो दशकों में पहली बार पीपीएस काडर का रिवीजन करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

 

 

 

संगठन द्वारा प्रतिनियुक्ति पर आ रहे एवं आने की प्रक्रिया में सक्रिय केंद्रीय पुलिस बलों के अधिकारियों के उत्तराखंड पुलिस में तैनाती पर आपत्ति प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि लगभग सभी प्रमुख केंद्रीय पुलिस बलों के उत्तराखंड में कार्यालय, प्रशिक्षण संस्थान या वाहिनी स्थापित हैं और व्यक्तिगत कारणों से उत्तराखंड में आने के इच्छुक केंद्रीय पुलिस बलों के अधिकारी कार्मिकों के पास इन संस्थानों में तैनाती का विकल्प उपलब्ध है।

 

 

पीपीएस के संरक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा भी मुख्यमंत्री से इस भेंट में शिरकत की गई। इससे पूर्व पीपीएस एसोसिएशन 15 सितंबर 2023 को पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार से भी भेंट कर उनसे भी केंद्रीय पुलिस बलों से उत्तराखंड पुलिस में बड़ी संख्या में प्रतिनियुक्ति के प्रस्तावों पर आपत्ति प्रकट कर चुका है।

 

 

 

राज्य पुलिस बल की सेवा नियमावली में प्रतिनियुक्ति पर आने का कोई प्रावधान नहीं है। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस प्रकरण के संबंध में संगठन के प्रतिनिधि मंडल से पूरी जानकारी प्राप्त की गई एवं इस प्रकरण का परीक्षण कराने हेतु आश्वासन दिया गया।

Related posts

लोक भाषाओं व लोक साहित्य के उत्कृष्ट साहित्यकारों को “उत्तराखण्ड साहित्य गौरव” सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Dharmpal Singh Rawat

यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

पेड़ वाले गुरुजी द्वारा लोकपर्व हरेला के अवसर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment