देहरादून पुलिस

सख्ती की तैयारी, दोपहिया वाहन में बैठने वाले दूसरे सवारी को भी हेलमेट पहनना होगा जरूरी

चीफ सेक्रेटरी के निर्देशों के बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पर सख्ती बरतने की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर ली है. साफ कर दिया गया है कि दोपहिया वाहन में बैठने वाले दूसरे सवारी को भी हेलमेट पहनना जरूरी होगा.ऐसा न होने पर कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को आईजी व ट्रैफिक डायरेक्टर मुख्तार मोहसिन ने ट्रैफिक व्यवस्था व सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक ली.

 

उन्होंने सभी जिलों में यातायात व्यवस्था के तहत एनफोर्समेंट की कार्रवाई, ई-चालान, टोईंग, एक्सीडेंट्स और उसके बाद उठाये गये कदम व भविष्य में दुर्घटना मुक्त ट्रैफिक के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में दुर्घटना के आकड़ों को आई-रेड क्र(इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेसक्र) के माध्यम से फीड किया जा रहा है. जिसमें दुर्घटना के समय व कारणों का डिटेल से पता चल सके.

 

समय के अनुसार घटित होने वाले एक्सीडेंट्स की रोकथाम के लिए इंटरसेप्टर व हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल यूनिट को दुर्घटना घटित होने वाले समय के अनुसार तैनात किए जाएंगे. वहीं, जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उपलब्ध करायी गई इंटरसेप्टर व हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल यूनिट में जीपीएस सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी वाहनों को 112 से लिंक किया जाएगा. जिससे सभी वाहनों को मॉनिटरिंग की जा सके.

 

ट्रैफिक डायरेक्टर ने हिट एंड रन वाहन दुर्घटना योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिएइसके अलावा पीडि़तों को 30 दिन बाद तत्काल मुआवजा के लिए भी कहा. वहीं उन्होंने जिलों के अधिकारियों को बताया कि इस वर्ष राज्य के सभी जिलों में ड्रोन सर्विस का यूज ट्रैफिक मैनेजमेंट व एनफोर्समेंट की कार्रवाई में यूज किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों में सूची तैयार कर ली जाए. उन्होंने ये भी कहा कि ड्रोन सर्विस के आंकड़ों व निगरानी के लिए जिलों में ड्यूटी भी लगाई जाएगी.

Related posts

रिलायंस ज्वेल्स डकैती: मुख्य आरोपी प्रिंस बिहार में गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

105 complaints received in public hearing today

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून : 5 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment