राज्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन कर, देशवासियों के कल्याण और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।

पिथौरागढ़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए हैं। उन्होंने आज सुबह आदि कैलाश के दर्शन किए, और सभी देशवासियों के कल्याण और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि,उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सबसे पहले आदि कैलाश के दर्शन किए। उसके बाद प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ के धारचूला से 70 किलोमीटर दूर गूंजी गांव पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने उनका पारम्परिक बाध-यंत्रों  ढोल डमआऊ से स्वागत किया। इस दौरान श्री मोदी ने उत्तराखंड के पार्वती कुंड और गुंजी में सेना, बीआरओ और आईटीबीपी के समर्पित कर्मियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि, सैन्य बलों के जवानों की भावना और समर्पण पूरे देश को प्रेरित करता है।

 

 

Related posts

त्यूनी में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 04 बच्चों की दर्दनाक मृत्यु।

Dharmpal Singh Rawat

मानसखंड में सड़कों की हालत सुधरेगी, कैंचीधाम में बाइपास व रामनगर-काशीपुर मार्ग बनेगा फोरलेनः अजय टम्टा

अब बिल्डरो पर कसी जाएगी नकेल, अगर किया ये काम

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment