मौसम राज्य समाचार

मानसून को लेकर पीडब्ल्यूडी ने पूरी करी अपनी तैयारियां 

 

उत्तराखंड में प्री मानसून दस्तक दे चुका है और मानसून आने में अब ज्यादा दिन का वक्त नहीं बचा है ।

 

प्री मॉनसून में भी भारी बारिश होने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में लैंडस्लाइड भी लगातार हो रही है जिसकी वजह से शासन और प्रशासन की नींद उड़ी हुई है , गौरमतलब है कि चारधाम यात्रा सुचारू होने की वजह से चार धाम रूट पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है वहीं मानसून में होने वाली लैंडस्लाइड से यात्रा रूट बाधित होने और दुर्घटना होने का खतरा भी लगातार बना हुआ है ।

 

लैंडस्लाइड से निपटने का पूरा दारोमदार इस वक्त लोक निर्माण विभाग के पास है और विभाग का कहना है कि मॉनसून सीजन से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है, प्रदेश के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर हर मॉनसून सीजन में लैंडस्लाइड होती है इन सभी इलाकों को पीडब्ल्यूडी ने चिन्हित किया है और जगह-जगह जेसीबी की तैनाती की गई है,

 

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव का कहना है कि प्रदेश में यदि कहीं भी लैंडस्लाइड सीजन में होती है तो जो जेसीबी वहां पर तैनात की गई हैं उनकी मदद से आधे से 1 घंटे के भीतर ही बाधित रूट को खोल दिया जाता है, जिससे कि चारधाम यात्रियों को कोई परेशानी का सामना न करना

पड़े ।

 

Related posts

देहरादून-मसूरी हाई वे पर मसूरी से 5 किलोमीटर पहले बस दुर्घटना ग्रस्त: दो की दर्दनाक मौत लगभग छत्तीस घायल।

Dharmpal Singh Rawat

कार दुर्घटना- रामपुर रोड में हुए हादसे में घायल युवती की भी मौत

देहरादून जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज संयुक्त रूप से ऋषिकेश में कावड़ यात्रा हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment