धार्मिक पर्यटन राज्य समाचार

यमुनोत्री धाम में बारिश, केदारनाथ में हुई बर्फबारी, बदरीनाथ में भी तीन फीट बर्फ जमी

केदारनाथ में आए दिन खराब मौसम के कारण धाम में बर्फ सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम आज फिर बिगड़ गया। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई।

वहीं, केदारनाथ में दोपहर बाद से जमकर बर्फबारी हुई। इससे बर्फ साफ करने का काम प्रभावित हुआ। सुबह मौसम साफ था और धूप निकली थी।दोपहर तक धाम में चटख धूप के चलते मौसम सुहाना था। लेकिन उसके बाद आसमान में घने बादल छा गए और बर्फबारी हुई। अपराह्न तक धाम में तेज बर्फबारी हुई। इसके बाद बर्फबारी हल्की हो गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि आए दिन खराब मौसम के कारण धाम में बर्फ सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने चारधाम यात्रा के तहत बदरीनाथ धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा रूट पर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।

कई जगह पर दो से तीन फीट बर्फ हुई है। एसपी ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों से हालचाल पूछा। बर्फबारी से क्षतिग्रस्त थाना परिसर और अस्थायी बैरकों की मरम्मत यात्रा शुरू होने से पूर्व करने के निर्देश दिए। इस दौरान गोविंदघाट थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद विजल्वाण सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की एक बैठक हुई सम्पन्न

Dharmpal Singh Rawat

केंद्र सरकार ने 22 जनवरी, 2024 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी केंद्रीय कार्यालयों, को अपराह्न 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद करने घोषणा।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून 02 अक्टूबर 2022, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुज़फ़्फ़रनगर के रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर आज रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल में राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने शहीद स्थल के लिए अपनी भूमि दान करने वाले दिवंगत महावीर शर्मा की स्मृति में शहीद स्थल पर उनकी प्रतिमा स्थापित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम- रामपुर, सिसौना, मेघपुर एवं बागोंवाली ग्रामवासियों की सहृदयता एवं जन भावना के दृष्टिगत 2016 में बनाए गए जन मिलन केन्द्रों का पुनर्निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा भी की। श्री धामी ने भावुक होते हुए कहा कि,”राज्य निर्माण के लिए सही गई कठोरतम पीड़ाओं में से एक रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर मैं उत्तराखण्ड के एक-एक आंदोलनकारी को दंडवत नमन करता हूं। हम शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरुप राज्य का निर्माण करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल , राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ( यूपी सरकार) कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment