राज्य समाचार

बारिश ने मचाई तबाही, मालदेवता में घरों में घुसा मलबा

मालदेवता में लोगों के घरों में घुसा पानी और  मलबा

फसल और सड़क को नुकसान 

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पीएमजीएसवाई के सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता का तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।

S B T NEWS

देहरादून। दिनांक 10 जून 2021 (जि.सू.का), दून सहित कई क्षेत्रों में बुधवार रात 3:00 बजे के करीब हुई भारी बारिश के चलते रायपुर, मालदेवता क्षेत्र में पीएमजीआईसी द्वारा निर्माणधीन मालदेवता-शेरकी-मैसवाड़ गांव मोटर मार्ग में बारिश से आये मलबे के कारण मालदेवता में लोगों के घरों में पानी-मलबा घुसने, खेतों में हुए फसल और सड़क को नुकसान हुए।

नुकसान इत्यादि के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश चन्द्र गुणवंत द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया तथा उक्त घटना के लिए प्राथमिक तौर पर पीएमजीएसवाई द्वारा मलबे का गलत तरीके से डंपिंग करना बताया। जिसके पश्चात जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पीएमजीएसवाई के सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता का तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।

साथ ही जिलाधिकारी ने इस तरह की आगे कोई लापरवाही ना हो इसे रोकने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जो इस घटना की जांच करके जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अपर जिलाधिकारी वि/रा की अध्यक्षता वाली कमेंटी में उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता ऋषिकेश तथा एक भू-वैज्ञानिक सदस्य होंगे जो मौका जांच करने के उपरान्त जिलाधिकारी को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Related posts

मत्स्य विभाग में 13 जिलों में 15 एडी का आया है प्रस्ताव, दी स्वीकृति : सौरभ बहुगुणा

Dharmpal Singh Rawat

विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुँचाने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी होगी दूर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment