देहरादून मौसम राज्य समाचार

रायपुर: मालदेवता में भारी बारिश से तबाही, गिर पड़ा 5 मंजिला भवन 

 

देहरादून के मालदेवता में बने आपदा जैसे हालात।

मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग हुई जमीदोज़।

मालदेवता क्षेत्र में चारों तरफ जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त।

घरों में घुसा मालवा।

पार्किंग में खड़ी गाड़ियां हुई जलमग्न।

 

रविवार रात से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। वहीं, सुबह मालदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिरा। गनमीत रही कि यहां कोई नहीं था। एस ओ रायपुर, कुंदनराम ले बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था।

पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है। इस क्षेत्र में रिजॉर्ट में नदी का पानी घुस गया। वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण गरुड़चट्टी में एक परिवार के मलबे की चपेट में आने की सूचना है। सूचना मिलने पर कमानडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और सर्चिंग कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि यहां करीब छह लोगों के फंसे होने की सूचना है।

Related posts

लोक भाषाओं व लोक साहित्य के उत्कृष्ट साहित्यकारों को “उत्तराखण्ड साहित्य गौरव” सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Dharmpal Singh Rawat

कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के आश्रितों को पत्रकार कल्याण कोष से 90 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: अवैध शराब बिक्री और बार संचालन के खिलाफ हुई कार्रवाई

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment