राजनीतिक

भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने।

राजस्थान, भारतीय जनता पार्टी में राजस्थान के मुख्यमंत्री के दावेदारों को चौंकाते हुए आज मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी गई हैं। भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। बताया जा रहा है कि,जयपुर में भाजपा हाईकमान की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया था। आज प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया।

भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। मूल रूप से भरतपुर नदबई के समीप अटारी गांव के रहने वाले हैं। भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। शर्मा, प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया। पार्टी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से पराजित किया है।

 

 

 

Related posts

हरिद्वार: BSP बदल रही अपना प्रत्याशी, अब भावना करेगी BJP के लिए प्रचार

Dharmpal Singh Rawat

चम्पावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उप-चुनाव की तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर ने वर्चुअल समीक्षा बैठक की।

The Constitution of India is not just a book. It contains the ideology and thinking of India. Rahul Gandhi.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment