राष्ट्रीय समाचार

राज्यसभा सभापति ने आठ स्‍थायी सम‍ित‍ियों का पुनर्गठन क‍िया:राज्‍यसभा सांसद जयराम रमेश तथा पी. च‍िदंबरम स्थाई समितियों में शामिल।

देहरादून 29 अगस्त 2023,

दिल्ली: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आठ स्‍थायी संसदीय सम‍ित‍ियों का पुनर्गठन क‍िया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद जयराम रमेश तथा पी. च‍िदंबरम को भी स्थाई समितियों में शामिल किया गया है।इनमें से गृह विभाग से जुड़ी स्‍थायी समिति में पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. च‍िदंबरम को शामिल किया गया है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी पहले से ही इस समिति के सदस्य हैं। समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृज लाल हैं पी. चिदंबरम से पहले राज्यसभा से कांग्रेस के सांसद प्रदीप भट्टाचार्य इस समिति में थे हाल ही उनका कार्यकाल पूरा हो गया इसके बाद सदस्य के रूप में पी. चिदंबरम की नियुक्ति की गई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद जयराम रमेश को राज्यसभा सभापति ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

राज्यसभा सभापति ने मंगलवार को कुल आठ स्‍थायी सम‍ित‍ियों का पुनर्गठन क‍िया है। राज्यसभा द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है क‍ि लोकसभा अध्यक्ष के परामर्श से राज्यसभा के सभापति ने आठ विभागीय संबंधित संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया है यह 13 सितंबर 2023 से प्रभावी हो जाएंगी।

Related posts

सड़क अवसंरचना लोगों, संस्कृतियों और समाज को आपस में जोड़ती है और सामाजिक-आर्थिक विकास के जरिए समृद्धि लाती है:नितिन गडकरी।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम।

Dharmpal Singh Rawat

महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में नों न्यायाधीशों के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment