राष्ट्रीय समाचार

राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में रहेंगे।

राजधानी दिल्ली, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा। लेकिन कोर्ट ने केवल 5 दिन की कस्टडी ही मंजूर की है।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह की आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि तथा कथित शराब घोटाले का शोर किया जा रहा है। 1 हजार से ज्यादा छापे पड़ चुके हैं एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई। केन्द्र में काबिज भाजपा सरकार बस घोटाले का आरोप लगाते रहते हैं, खूब जांच कर ली, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, ‘ संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला.श। चुनाव आ रहे हैं. भाजपा को लगता है वह जीतेंगे नहीं इसलिए डर रहे हैं। इन लोगों की डेसपरेट कोशिश नजर आ रही है। न्यूज़ क्लिक का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि,कल पत्रकारों के ऊपर छापेमारी हुई , आज संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। चुनाव तक देखो क्या-क्या होता है।

Related posts

संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

राहुल गांधी, लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसदीय क्षेत्र वायनाड पंहुचे।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीअमेरिका और मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे :पालम एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सांसदो ने किया स्वागत।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment