Uncategorized राज्य समाचार

Randomization of polling parties was done in NIC auditorium.                           

देहरादून , लोकसभा के आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर आज समान्य प्रेक्षक के.एल मीणा की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार में पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया। पोलिंग पार्टियों हेतु 8244 पुरूष कार्मिक हैं जिनमें 764 कार्मिक आरक्षित पार्टी में हैं। इसी प्रकार 10 महिला पोलिंग स्टेशन हेतु रिजर्व सहित 120 महिला कार्मिक रहेंगी।

जिला देहरादून में 1880 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया गया, जिनमें 1870 पुरूष पोलिंग पार्टियां तथा 10 महिला पोलिंग पार्टियां शामिल है। पुरूष पोलिंग पार्टी में 191 पोलिंग पार्टी आरक्षित है।

15-चकराता (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत, मतदेय स्थल 237, पुरूष मतदान दल 236, आरक्षित मतदान दल 24, कुल मतदान दल 260 हैं।

16-विकासनगर विधानसभा में, मतदेय स्थल 142, पुरूष मतदान दल141 आरक्षित मतदान दल 15, कुल मतदान दल 156 हैं।

17-सहसपुर विधानसभा में मतदेय स्थल 211,पुरूष मतदान दल 210, आरक्षित मतदान दल 21, कुल मतदान दल 231 हैं।

18-धर्मपुर विधानसभा में मतदेय स्थल 236, पुरूष मतदान दल 235, आरक्षित मतदान दल 24, कुल मतदान दल 259 हैं ।

19-रायपुर विधानसभा में मतदेय स्थल 214, पुरूष मतदान दल 213, आरक्षित मतदान दल 22, कुल मतदान दल 235

20-राजपुर रोड (अजा) में मतदेय स्थल 141, पुरूष मतदान दल 140, आरक्षित मतदान दल 14, कुल मतदान दल 154 हैं।

21-देहरादून कैन्ट में मतदेय स्थल 152, पुरूष मतदान दल 151, आरक्षित मतदान दल 16, कुल मतदान दल 167

22-मसूरी विधानसभा में मतदेय स्थल 178, पुरूष मतदान दल 177, आरक्षित मतदान दल 18, कुल मतदान दल 195 हैं।

23-डोईवाला विधानसभा में मतदेय स्थल 190, पुरूष मतदान दल 189, आरक्षित मतदान दल 19, कुल मतदान दल 208 हैं।

24-ऋषिकेश विधानसभा में मतदेय स्थल 179, पुरूष मतदान दल 178, आरक्षित मतदान दल 18, कुल मतदान दल 196, प्रत्येक विधानसभा में 1-1 सखी बूथ बनाया गया। है ।जिसमें रिजर्व पोलिंग पार्टी सहित कुल 120 महिला कार्मिकों की ड्यू्टी लगाई गई है।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक ,मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रशिक्षु आईएएस गौरी ,नोडल मीडिया बी सी नेगी, नोडल स्टेशनरी लतिका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे ।

 

Randomization of polling parties was done in NIC auditorium.

 

Related posts

केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज देहरादून के कालसी स्थिति पशुपालन एवं डेयरी और गौवंशीय सहायक तकनीकी प्रजनन प्रयोगशाला का निरीक्षण किया।

Dharmpal Singh Rawat

कोविड से प्रभावित पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ के पैकेज की सीएम ने की घोषणा

सीएम धामी और कर्नल कोठियाल के कंबाइड होर्डिंग पर बवाल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment