राज्य समाचार

मुख्यमंत्री ने किया डॉ नवीन भट्ट की पुस्तक का विमोचन

मुख्यमंत्री ने डॉ भट्ट द्वारा योग के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की

एसबीटी न्यूज़ रिपोर्टर उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब डेरा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट व डॉ दीपक कुमार द्वारा लिखित पुस्तक योग के आधारभूत तत्वों का विमोचन किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि डॉ नवीन भट्ट द्वारा योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि डॉ नवीन भट्ट समाज सेवा के साथ -साथ अपनी कृतियों के माध्यम से समाज में जन जागरण करने का प्रयास कर रहे है।

निश्चित रूप से यह पुस्तक योग के साधकों हेतु लाभदायक व उपयोगी साबित होगी।मुख्यमंत्री ने डॉ भट्ट द्वारा योग के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की।

डॉ नवीन भट्ट की अभी तक दर्जनों से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। डॉ नवीन भट्ट इससे पूर्व कुमाऊँ विश्वविद्यालय में योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष भी रह चुके है। अभी वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व स्वामी विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक भी है। इस दौरान नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा,कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

खटीमा: सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनी समस्याएं

Dharmpal Singh Rawat

हरीश रावत को लोकसभा चुनाव से पहले सताने लगी चिंता

Dharmpal Singh Rawat

बुनियादी ढांचे के विकास पर बजट में 33 प्रतिशत की वृद्धि की गई:केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment