राजनीतिक

request the Chair to re-edit the excerpts from my speech: Rahul Gandhi.

दिल्ली , नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच में लोकसभा के अन्दर और बाहर आरोप प्रत्यारोप की जंग छिड़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर आपत्ति दर्ज की है। भाषण के कुछ अंश हटाने की मांग लोकसभा स्पीकर से की थी। बाद में राहुल गांधी के तथाकथित आपत्तिजनक भाषणों को लोकसभा की कार्रवाई से हटा दिया गया है। इस पर राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की है।

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि मैंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाषण दिया था। इसमें से बढ़ भाषण के कुछ अंश को हटा दिया गया है। मैं जानता हूं कि सभापीठ को सदन की कार्यवाही से कुछ टिप्पणियों को निकालने का अधिकार है। लेकिन इसमें केवल उन शब्दों को निकालने का प्रावधान है, जिनकी प्रकृति लोकसभा के प्रक्रिया कार्य संचालन नियमों के नियम 380 में निर्दिष्ट की गई है। मैं यह देखकर हैरान हूं कि किस तरह मेरे भाषण के एक बड़े हिस्से को लोकसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया। जोकि संसदीय परम्पराओंछं के विपरीत है। सभापीठ से गुजारिश करता हूं कि मेरे भाषण के अंशों को फिर से जोड़ा जाए।

बता दें कि 1 जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि, खुद को हिंदू कहने वाले लोग हिंसा नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य मंत्रियों एनडीए नेताओं ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला था ।

वहीं इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी के बचाव में आ गए हैं। गठबंधन में शामिल महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा,राहुल ने हिदुओं का अपमान नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हम भी हिंदू हैं और हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान नहीं करेगा और हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और राहुल जी भी उसमें शामिल हैं। भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है, हमारा हिंदुत्व पवित्र है।

राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण और उनकी ‘हिंदू’ टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, कि “अग्निवीर (योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे बने हुए हैं। सरकार नई हो सकती है, लेकिन मुद्दे पुराने हैं… ये बीजेपी की रणनीति है।”

राहुल गांधी के भाजपा वाले हिंदू के बयान पर, पंजाब आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग कांग्रेस नेता के पक्ष में बोले। कंग ने राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए कहा मैं सदन में ही मौजूद था उन्‍होंने कुछ गलत नहीं कहा है।

  • I request the Chair to re-edit the excerpts from my speech: Rahul Gandhi.

Related posts

गैस के दाम में नौ वर्षों में 185 फीसदी की बढ़ोत्तरी, आज रसोई गैस दाम 17.5 फीसदी घटाए:सुप्रिया श्रीनेत।

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को कैद नहीं किया जा सकता: राहुल गांधी।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून में 26 से एक मार्च तक चलेगा बजट सत्र

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment