अर्थ जगत

मुख्यमंत्री ने विभागों को राजस्व प्राप्तियों के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

देहरादून 23 मई 204,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में राजस्व प्राप्ति के सम्बंध में बैठक लेते हुए कहा की विभागों को राजस्व प्राप्तियों के लिए प्रत्येक माह का जो लक्ष्य मिला है, सभी विभाग उस लक्ष्य को हासिल करें तभी राजस्व प्राप्ति का वार्षिक लक्ष्य हासिल कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभागों को ऑनलाइन सिस्टम पर और अधिक कार्य करने की जरूरत है। जीएसटी से राजस्व प्राप्तियां और बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए लोगों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जाएं। विभागों को इसके लिए आधुनिक तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन एवं जल विद्युत निगम को राजस्व बढ़ाने की जरूरत है। बिजली चोरी को रोकने के लिए कारगर प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए सूचना आधारित प्रणाली और विकसित करने पर ध्यान दिया जाए व राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति की समीक्षा हर माह की जाए।

बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

डॉलर के मुकाबले रुपया 79.36 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंचा।

Dharmpal Singh Rawat

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएसयू ओएमसी को 22,000 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी।

Dharmpal Singh Rawat

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मधुग्राम योजना के तहत मौनपालक किसानों को 50 मौनबॉक्स वितरित किए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment