मौसम राज्य समाचार

ऋषिकेश: रामझूला और लक्ष्मण झूला को लेकर बड़ा अपडेट, जल्दी पढ़े 

 

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई दिनों से जमकर बारिश हो रही थी, मौसम केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कई इलाकों में योलो अलर्ट जारी कर रखा है।

 

दूसरी तरफ गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में हो रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ रखा है और इसके साथ ही पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और भूकटाव का दौर जारी है। गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में भूकटाव हो रहा है। लगातार हुई बारिश से राम झूला पुल के जनपद टिहरी वाले छोर पर पुल का पुस्ता क्षतिग्रस्त होने लगा है। प्रशासन की ओर से सावधानी बरतते हुए पुल पर आवाजाही अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है।

 

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर बुलाई गई है। पुल के नीचे कटाव होने से यह कदम उठाया गया है। रामझूला पुल के नीचे हो रहे भूकटाव के चलते पुल पर आवाजाही रोकी गई है। बड़ी संख्या में पर्यटक तथा स्थानीय नागरिक यहां स्वर्गआश्रम क्षेत्र में जाने के लिए पहुंच रहे हैं, जिन्हें जानकी सेतु से आगे भेजा जा रहा है। पुल के नीचे करीब 30 मी तक कटाव हो गया है। गंगा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिससे कटाव लगातार बढ़ रहा है। मुनिकीरेती तथा स्वर्गआश्रम-लक्ष्मण झूला को जोड़ने के लिए अब एकमात्र जानकी सेतु ही विकल्प रह गया है। इससे पूर्व लक्ष्मणझूला पुल को 13 जुलाई 2019 को सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट के बाद आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद यहां विकल्प के रूप में बजरंग सेतु का निर्माण जारी है।

Related posts

उद्यान विभाग: इन विभागीय अधिकारियों को मिली अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी

Dharmpal Singh Rawat

इस बीमारी को लेकर Uttarakhand में Alert जारी, केरल में तेजी से फैल रहा है वायरस

रुद्रप्रयाग: आंगन में खेल रही मासूम को उठा ले गया गुलदार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment