राजनीतिक

RJD hit back at Prime Minister Modi’s statement of sending Tejashwi to jail.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के , ‘चुनाव खत्म होते ही तेजस्वी को जेल भेजने’ के बयान पर राजद ने पलटवार किया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मोदी जी ने लोकसभा चुनावों में बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव को खुली धमकी देते हुए कहा कि चुनाव खत्म होते ही वो तेजस्वी को जेल में बंद कर देंगे।

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह पूरे देश को बताना चाहिए कि , क्या वे फिर अपनी किसी पालतू एजेंसी से तेजस्वी पर कोई मनगढ़ंत केस करवाएंगे? क्या यह प्रधानमंत्री मोदी की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति है कि वे जांच एजेंसियों को अपनी मुट्ठी में लेकर घूमते हैं और जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे अपनी इच्छा अनुसार विपक्ष के किसी भी नेता को जेल में डाल सकते है? पूछताछ के नाम पर प्रधानमंत्री हैडलाइन मैनेजमेंट के एक्सपर्ट तो थे, लेकिन अब वो सीधे धमकी पर उतारू हो गए हैं।

शक्ति यादव ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री इसलिए ही संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। क्योंकि कोई यदि उनकी बात नहीं मानेगा, विरोध करेगा उसे सीधा जेल में डाल देंगे? क्या संविधान समाप्त करने की प्रधानमंत्री की यह सीधी स्वीकारोक्ति नहीं है? क्या प्रधानमंत्री यह कह रहे है कि वो न्यायालय को भी मैनेज कर किसी को भी जेल भेज सकते है?

उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री बिहार और बिहारियों से इतनी नफरत क्यों करते है? कभी वो बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री का डीएनए खराब बताते है, कभी वो बिहारियों को अपमानित कर देते है। मोदी जी कान खोलकर सुन लो, यह बिहार है बिहार! बिहारी किसी बाहरी गुजराती से नहीं डरते? तेजस्वी यादव बिहारी है बिहारी आपकी गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है।

 

RJD hit back at Prime Minister Modi’s statement of sending Tejashwi to jail.

Related posts

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जारी करी प्रत्याशियों की सूची ।

Dharmpal Singh Rawat

मानव तस्करी, जाली नोट-गौवंश तस्करी पर गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्यवाई

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: पीएम मोदी के जागेश्वर दौरे को लेकर शासन से लेकर पुलिस विभाग अलर्ट

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment