क्राइम समाचार पुलिस राज्य समाचार

रूडकी: लेखपाल को साढ़े सात हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार

 

उत्तराखंड विजिलेंस द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड सतर्कता विभाग (विजिलेंस) के एक दल (ट्रैप टीम) ने एक शिकायत पर हरिद्वार जिले में नियुक्त चकबंदी विभाग के एक लेखपाल को पीड़ित से साढ़े सात हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया ।

 

विजिलेंस के अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल ने शुक्रवार शाम बताया कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि उसके पास गांव में 18 बीघा जमीन के अलावा, अन्य गांव डौसनी में ही सुरेश कुमार यादव, निवासी सी-127 सुभाष नगर, रूडकी (हरिद्वार) तथा उनकी पत्नी सरोज बाला की लगभग 24 बीघा जमीन है।

 

जिनकी जमीन की बटाई के बदले में प्रतिवर्ष फसल पर वह किराये की रकम देता है। इस साल बाढ़ आपदा के कारण फसल बर्बाद होने के कारण मुआवजे के लिये दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर एसडीएम, लक्सर तथा नायब तहसीलदार, लक्सर से 13 सितंबर को इस सम्बन्ध में आदेश किये गए।

Related posts

बाजपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ली बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी

Dharmpal Singh Rawat

कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी, 16 साल से कम बच्चों के एड्मिशन पर रोक

Dharmpal Singh Rawat

14 जुलाई को राजभवन घेराव करेंगे राज्य आंदोलनकारी

Leave a Comment