दुर्घटना मौसम राज्य समाचार

रुद्रप्रयाग : गौरीकुण्ड में निरन्तर जारी है ढूंढखोज अभियान,कुल 7 शव हो चुके हैं बरामद

 

इस माह के शुरुआती दिनों यानि 3 और 4 अगस्त की रात्रि में गौरीकुण्ड डाट पुलिया के समीप हुए भूस्खलन में तकरीबन 23 लोग लापता हो गये थे। घटना के दिन से ही युद्धस्तर पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया गया था।

ढूंढखोज में लगी टीमों को आज नवें दिन घटनास्थल के निकट ही नीचे मन्दाकिनी नदी के किनारे पहुंचे मलबे की साफ-सफाई व खुदाई करने पर 02 और शव बरामद हुए हैं, जिनमे से 01 बच्चे का व 01 महिला का है । शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

इस स्थल पर रेस्क्यू कार्य करना अत्यन्त कठिन कार्य साबित हो रहा है। यहाँ पर रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों द्वारा स्वयं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट व अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग कर व ऊपर पहाड़ी की ओर देखकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। इस स्थल के अतिरिक्त पुलिस, आपदा प्रबन्धन दल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, फायर सर्विस, सर्च एवं रेस्क्यू श्वान, ड्रोन इत्यादि के द्वारा निरन्तर मन्दाकिनी नदी किनारे के क्षेत्र में ढूंढखोज की जा रही है ।

 

Related posts

मुख्यमंत्री इगास पर्व के अवसर पर राठ जन विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

Dharmpal Singh Rawat

सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Dharmpal Singh Rawat

कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, चालक की मौत

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment