Uncategorized उत्तराखंड तथ्य

जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास कार्यालय, देहरादून।

देहरादून 13 मई 2023

ले. कर्नल जी.एस.चन्द अव.प्रा. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास कार्यालय, देहरादून द्वारा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर हेतु अस्थाई 11 माह अंशकालीय तौर पर लिपकीय कार्य हेतु 01 लिपिक-कम-टाइपिस्ट की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। रिक्तियों की कुल संख्या 01 है। आवेदकों को सेना के तीनों अंगों आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स से अवकाश प्राप्त जे.सी.ओ रैंक तक के या उनके समकक्ष पद धारक जो सेना से लिपिक पद से अवकाश प्राप्त होना अनिवार्य है। आवेदकों का पंजीकरण उत्तराखण्ड के किसी भी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में विज्ञप्ति प्रकाशित होने से पहले पंजीकृत होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 01 मई 2023 को 45 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक को उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना आवश्यक है। नियुक्ति अस्थाई 11 माह अंशकालीय है। आवेदक का चरित्र अनुकरणीय या बहुत अच्छा होना अनिवार्य है। आवेदक चिकित्सीय तौर पर स्वस्थ हो।आवेदक को कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंगेंजी टाईंपिंग, एम.एस आफिस, पावर प्वांइट एवं एक्सल का ज्ञान होना आवश्यक है। आवेदक पत्र निर्धारित प्रारूप पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय देहरादून में 25 मई 2023 सांय 3 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत दस्ती के माध्यम से जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में सम्पर्क किया जा सकता है।

 


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

सशक्त उत्तराखण्ड -25 के अन्तर्गत विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर भाजपा सरकार के खिलाफ चलायेगी ” महंगाई मुक्त भारत अभियान”।

Dharmpal Singh Rawat

जौनसार-बावर मेले और महासू देवता के मंदिर पर एक फिल्म बनाने का निर्देश मंत्री सतपाल महाराज ने दिए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment