राष्ट्रीय समाचार

Samajwadi Party and Congress are dedicated to vote bank whereas Modi is dedicated to the rights of backward people and poor. Prime Minister Modi.

उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां मड़िहान रोड पर बरकछा कलां में मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक अपना दल की उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज की उम्मीदवार रिंकी कोल के समर्थन में आयोजित एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रैली को संबोधित किया। मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए इंडि गठबंधन को साम्प्रदायिक और जातिवादी बताते हुए दावा किया कि उसने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने का फैसला कर लिया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वोट बैंक के लिए समर्पित है जबकि मोदी पिछड़ों तथा गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित है। कहा कि,”देश के लोगों ने ‘इंडि गठबंधन के लोगों को पहचान लिया है। ये लोग कट्टर साम्प्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। जब भी उनकी सरकार बनेगी, वे इस आधार पर फैसला लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, इंडि गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे। इस पर मोदी ने रैली में जुटे लोगों से कहा, ”आज भाषण नहीं आपसे बातें करुंगा। आप-हम जब घर बनाते हैं और घर बनाते समय काम करने वाले को रखते हैं तो क्या कोई सामान्य आदमी भी मिस्त्री रखते समय ऐसा करता है कि एक माह यह मिस्त्री काम करेगा, दूसरे माह दूसरा, तीसरे महीने तीसरा और चौथे माह चौथा मिस्त्री आएगा।” प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या वह घर बनेगा, क्या वह घर रहने और किसी को दिखाने लायक बनेगा। उन्होंने कहा, ”छोटा-सा भी घर बनाना होता है तो बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते। प्रधानमंत्री ने प्रश्न किया ”जो प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा वह देश को मजबूत बना सकता है क्या? इसलिए जनता ने तय किया है कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए।

इंडि गठबंधन को डूबी कंपनी क़रार देते हुए कहा, कोई समझदार कभी डूबने वाली कंपनी का शेयर नहीं खरीदेगा। जो डूब रहे हैं, उसे कोई वोट देगा क्या? जब पता है कि ये डूब रहे तो वोट डालने की गलती कौन करेगा। सामान्य आदमी वोट उसे देगा, जिसकी सरकार बनना तय है।”

Samajwadi Party and Congress are dedicated to vote bank whereas Modi is dedicated to the rights of backward people and poor. Prime Minister Modi.

Related posts

नरेंद्र मोदी जी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर की स्थिति में बड़ा परिवर्तन आया है और जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को गांव तक पहुंचाने की शुरुआत हुई है:गृह मंत्री अमित शाह।

Dharmpal Singh Rawat

मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का 9 अगस्त से शुभारंभ।

Dharmpal Singh Rawat

“मेरा बूथ, सबसे मजबूत”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment