राष्ट्रीय समाचार

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। इस इलाके में आतंकवादियों की छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में अभियान चला रखा है। तलाशी अभियान के दौरान कुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज दोपहर को मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मौके पर सुरक्षाबल बड़ी संख्या में मौजूद हैं। कश्मीर जोन की पुलिस ने, सुरक्षाबलों द्वारा इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराए जाने की पुष्टि की है।

कश्मीर जोन की पुलिस ने जानकारी दी है कि, मुठभेड़ वाली जगह से सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए आतंकियों के शवों को बरामद किया जा रहा है। इसके साथ ही इलाके को चारों ओर से घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों को रविवार को सूचना मिली थी कि राजौरी जिले में 3 से 4 आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षबलों ने पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया है। गत दिवस की रात्रि को आतंकियों ने घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश में अचानक फायरिंग की। फायरिंग में 3 जवान घायल हो गए थे। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

Related posts

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

Dharmpal Singh Rawat

10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं जारी करेगा CBSE 

Dharmpal Singh Rawat

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में दुनिया की सबसे उन्नत तकनीक विकसित ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) टोयोटा मिराई का शुभारंभ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment